मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. लेकिन 9 से 11 सितंबर के बीच तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है.
नई दिल्ली : दिल्ली में मौसम इन दिनों सुहाना है. रविवार को यहां हल्की बारिश दर्ज की गई. आने वाले पूरे सप्ताह देश की राजधानी में बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. लेकिन 9 से 11 सितंबर के बीच तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है. आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग-दिल्ली का बेस स्टेशन पर सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे के बीच कोई बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि, पालम, रिज, पीतमपुरा और नजफगढ़ जैसे अन्य स्टेशनों पर बारिश दर्ज की गई. जबकि पीतमपुरा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच अधिकतम 24 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पालम में 3.1 मिमी बारिश हुई.
आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार और बुधवार को ‘बहुत हल्की’ बारिश होने की संभावना है. वहीं, मंगलवार को भी बूंदा-बांदी हो सकती है. इस बीच, मौसम विभाग ने गुरुवार से “येलो” अलर्ट जारी किया है क्योंकि बारिश की गतिविधि फिर से शुरू होने की संभावना है.
9 से 11 सितंबर को तेज हो सकती है बारिश
इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान केवल हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि, 9 से 11 सितंबर के बीच मध्यम बारिश हो सकती है.
रविवार को तापमान में गिरावट
रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सापेक्षिक आर्द्रता 92% से 66% के बीच रही. इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 88 के समग्र एक्यूआई के साथ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बनी रही.
बिहार: एक हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा चुकीं पटना की रहने वाली तनु अपने पैर से लिखते हुए 10वीं कक्षा में पहुंची गई हैं।
तनु ने बताया, “पढ़ाई के आलावा मुझे खेलने और पेंटिंग करने का भी शौक है। खेल-कूद और पेंटिंग में मझे कप और मेडल भी मिला है। मैं बड़े होकर टीचर बना चाहती हूं।" pic.twitter.com/kDtAhv4JlZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें