पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में शनिवार को हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर भारी हिंसा के मामले सामने आए थे। जिस वजह से चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि सोमवार यानी आज 697 बूथों पर फिर से मतदान होगा।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की वजह से राज्य में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया, जिसके मुताबिक 697 बूथों पर आज फिर से मतदान हो रहा है। बता दें कि शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें हिंसा,आगजनी,तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आए थे। आज मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को हुए मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई. जिसके चलके कई पोलिंग बूथ पर मतदान रद्द कर दिया गया. जिन पोलिंग बूथ पर मतदान रद्द किया गया है उन पर आज (सोमवार) को फिर से वोट डाले जाएंगे. बता दें कि रविवार को चुनाव आयोग ने राज्य को 697 पोलिंग बूथों पर दोबारा से मतदान करने का फैसला लिया. गौरतलब है कि शनिवार को पूरे प्रदेश में 74 हजार पंचायतों के लिए मतदान हुआ था लेकिन इस दौरान जमकर हिंसा हुई एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए. कई पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी जैसे मामले भी सामने आए. इसके बाद आज राज्य के 19 जिलों के 697 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा. जो शाम 5 बजे तक चलेगा.
इन जिलों में बैलेट बॉक्स में लगाई गई थी आग
बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार (8 जुलाई) को पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई. इस दौरान मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले हिंसा का केंद्र बन गए. कूचबिहार में राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलेट बॉक्स तोड़ दिए, साथ ही उनमें पानी डाल दिया और आग लगा दी. इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर में कई स्थानों पर बैलेट पेपर और चुनाव से जुड़ी सामग्री को आग के हवाले कर दिया गया. यही नहीं दक्षिण दिनाजपुर में भी बैलेट बॉक्स में पानी डालने की घटना सामने आई. इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हिंसा के बाद बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोबारा मतदान कराने की मांग की. इसके बाद रविवार को चुनाव आयोग ने राज्य के 697 पोलिंग बूथ पर दोबारा से मतदान कराने का फैसला लिया.
इन जिलों में इतने पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान
पश्चिम बंगाल के जिन जिलों के पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का फैसला लिया गया है उनमें पुरुलिया में 4, नादिया में 89, मुर्शिादाबाद में 175, पश्चिम मेदिनीपुर में 10, बीरभूम में 14, जलपाईगुड़ी में 14, दक्षिण 24 परगना में 46, अलीपुरद्वार में 1, हावड़ा में 8, उत्तर 24 परगना में 36, पूरब मेदिनीपुर में 31, कूच बिहार में 53, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण दिनाजपुर में 18, माल्दा में 110, पूरब बर्धमान में 3, पश्चिम बर्धमान में 6, बंकुरा में 8 और हुगली जिले के 29 बूथ शामिल हैं.
दक्षिण 24 परगना और बीरभूम जिले के इन बूथ पर दोबारा डाले जा रहे वोट
इनके अलावा बीरभूम और दक्षिण 24 परगना जिले के भी कई मतदान केंद्रों पर दोबारा वोट डाले जा रहे हैं. दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर के 10, बिष्णुपुर में एक, बसंती में 4, गोसाबा में 5, जॉयनगर में 5, कुलताली में 3, जॉयनगर द्वितय में 3, बरुईपुर में 1, मथुरापुर में एक, मंदिर बाजार में 2, मगराहत में एक बूथ पर वोटिंग हो रही है. जबकि बीरभूम जिले में सिउरी में एक, खोयरासोल में 3, मयूरेश्वर I में 2, मयूरेश्वर II में 4 और दुबराजपुर में तीन बूथों पर दोबारा वोट डाले जा रहे हैं.
#WATCH | West Bengal #PanchayatElection | Abdullah, the booth agent of an independent candidate killed in Pirgachha of North 24 Parganas district. Villagers stage a protest and demand the arrest of the accused and allege that the husband of TMC candidate Munna Bibi is behind the… pic.twitter.com/XHu1Rcpv6j
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें