बेलपत्र खाने के क्या फायदे हैं?

बेलएक गुणकारी औषधि है।बेलपत्र का इस्तेमाल कई रोगों को मिटाने के लिए जड़ी बूटी के तौर पर भी किया जाता है। तो चलिए जानते हैं इसके औषधिय गुणों के बारे में…

सांस से जुड़ी बीमारियों में लाभ होता है।

१ तेज बुखार होने पर बेलपत्र का काढ़ा पीने से राहत मिलती है।

२पेट के भीतर आंतों, पैनक्रियाज़ को स्वस्थ रखने में यह उत्तम औषधि है।

३पाचन क्रिया में सहायक किडनी और लीवर को यह हमेशा स्वस्थ रखता है।

४मुंह के छाले ठीक करने के लिए पके हुए बेल के गूदे को पानी में उबाल कर ठंडा कर लें। अब इस पानी से कुल्ला करें।

५शरीर से आ रही दुर्गंध को खत्म करने के लिए भी बेलपत्र का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए बेल के पत्तों का रस पूरे शरीर पर लगाकर कुछ देर रखे फिर एक घंटे बाद नहा लें।

६बेलपत्र पित्त की समस्या, खुजली और त्वचा के दाग-छब्बों को भी दूर करने में सहायक है। इसके लिए बेल के रस में जीरा मिलाकर पिएं।

७बेलपत्र एक अच्छी एंटी एजिंग औषधि है तथा एक उत्तम ब्लड प्यूरीफायर है।

बस एक सावधानी रखें

बेल के पत्तों का सेवन करने के कुछ समय बाद ही दांत अच्छी तरह साफ करने चाहिए क्योंकि बेल के पत्तों में जो औषधिय गुण होते हैं उनमें से एक गुण दांतों को काला करता है। यदि एक लंबे समय तक बेल के पत्तों के सेवन के बाद दांतों की सफ़ाई न की जाए तो दांत काले होना शुरु हो जाते हैं।

धन्यवाद।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts