दही (Dahi), भारतीय खाने में हमेशा एक महत्वपूर्ण हिस्सा राहा है। यह खाने में जितना स्वादिष्ट हैं उतनाही इसके पौस्टिक गुण भी हैं। सायेद यह बात जानकर आप हैरान हो जायेंगे की दूध के मुकाबले दही (Yogurt In Hindi) में पौस्टिक गुण ज्यादा होते हैं जबकि दही दूध से ही बनता हैं। दही में दूध के मुकाबले ज़्यादा कैल्शियम पाया जाता है।
दही को ही इंग्रजी में कर्ड (Yogurt Meaning In Hindi) कहा जाता है। स्वाद और पौष्टिक गुण काफी मात्रा में होने के साथ साथ यह बनाने में भी बहुत आसान हैं। तो आज हम आपको दही खाने के फायदे (Dahi Khane Ke Fayde), दही के गुण (Curd benefits in hindi), दही के उपयोग (Dahi benefits), दही बनानेकी तरीका और दही खाने के कुछ नुकशान भी बताएँगे।
एक रिसर्च के अनुसार, दही में मिलने बाले पोषक तत्व हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पोहचता हैं क्यू की दही में मिलने वाले कैल्सियम हमारे शरीर की बिकाश, मांशपेशीयोकि मजबूती और हड्डियों के मजबूती के लिए बहुत जरुरी हैं। कैल्सियम के साथ साथ यह बिटमिन्स से भी भरपूर हैं।
#WATCH | Rahul Gandhi is not walking the path of (Mahatma) Gandhi, he is walking the path of Jinnah and Jinnah’s path will neither be accepted by the people of Assam, nor by people of India: Madhya Pradesh CM & BJP leader Shivraj Singh Chouhan in Naharkatia, Assam pic.twitter.com/WED5meokjg
— ANI (@ANI) March 15, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें