पॉपुलर सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्एप ने मोस्ट अवेटेड फीचर ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ को शुरू कर दिया है. इस फीचर के जरिए व्हाट्एप पर गलती से भेजे गए किसी भी मैसेज को डिलीट किया जा सकता है. आगे की स्लाइड्स में आप इस फीचर को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका जान सकते हैं.
व्हाट्सएप यूजर्स पहले किसी भी मैसेज को अपने स्मार्टफोन से तो डिलीट कर सकते थे. लेकिन जिस यूजर को आपका मैसेज रिसीव हो जाता था, उसे डिलीट नहीं किया जा सकता था. लेकिन व्हाट्सएप का ये नया फीचर आपको गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का मौका देगा. इस फोटो में आप भेजे गए मैसेज को देख सकते हैं.
मैसेज भेजने के बाद इसे हटाने के लिए आपको उस मैसेज पर प्रेस करना होगा. प्रेस करने के कुछ देर बाद आप टॉप बॉर से डिलीट का विकल्प चुनेंगे.
डिलीट मैसेज चुनने के बाद आपको 3 विकल्प मिलेंगे. इनमें से आपको ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ विकल्प चुनना होगा. इसके बाद ये मैसेज उस इंसान के व्हाट्सएप से हट जाएगा, जिसे गलती से सेंड हो गया था. इस तस्वीर में आप तीनों विकल्पों को देख सकते हैं.
हालांकि यह फीचर आप मैसेज भेजने के 7 मिनट बाद तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप 7 मिनट तक मैसेज डिलीट नहीं करते हैं तो ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ का फीचर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए शुरू किया जा चुका है