भारत ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रनों से हरा दिया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींसपार्क ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 279 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 42 ओवर में 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में बारिश ने दो बार खलल डाला। विंडीज की पारी के दौरान बारिश ने जब दूसरी बार बाधा पहुंचाई, तो अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम लगाकर संशोधित लक्ष्य 46 ओवर में 270 रन कर दिया, जिसेे जवाब में विंडीज टीम 59 रन बाकी रहते सिमट गई।
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली (मैन ऑफ द मैच) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 125 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रनों का योगदान दिया। कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 68 गेंदों में 71 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और एक छक्का निकला। रोहित शर्मा ने 18 (34 गेंद) और ऋषभ पंत ने 20 (35 गेंद) रन बनाए। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की बात करें, तो इविन लुईस ने 80 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने 52 गेंद में 42 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी भारत की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 8 ओवर में 31 रन देकर वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद शमी (8 ओवर में 39 रन) और कुलदीप यादव (10 ओवर में 59 रन) ने दो-दो, जबकि खलील अहमद (7 ओवर में 32 रन) और रवींद्र जडेजा (4 ओवर में 15 रन) ने एक-एक विकेट झटके। वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें, तो कार्लोस ब्रेथवेट ने 10 ओवर में 53 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। जेसन होल्डर (9 ओवर में 53 रन), रोस्टर चेज (10 ओवर में 37 रन) और शेल्डन कॉटरेल (10 ओवर में 49 रन) ने एक-एक विकेट हासिल किए।
कोहली के शतक से भारत ने विंडीज को दिया 280 रनों का लक्ष्य
दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (120) के करियर के 42वें शतक की मदद से भारत ने रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 280 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बनाया। पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब खराब रही और शिखर धवन (2) पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर चलते बने। इसके बाद कोहली ने रोहित शर्मा (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकाला।
रोहित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (20) भी टीम के कुल 101 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। यहां से कोहली और श्रेयस अय्यर (71) ने चौथे विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। कोहली टीम के 226 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 125 गेंदों की शतकीय पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह आठवां शतक है। इसके अलावा बतौर कप्तान उनका यह 20वां शतक है।
कोहली के आउट होने के बाद बारिश के कारण खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो फिर अय्यर कप्तान जेसन होल्डर का शिकार बन बैठे। उन्होंने 68 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया तथा अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। केदार जाधव ने 14 गेदों पर दो चौकों की मदद से 16 और रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर चौके के सहारे नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार ने एक और मोहम्मद शमी ने नाबाद तीन रन बनाए।
मैच का अपडेट
वेस्ट इंडीज ने 15वें ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट गंवाकर 69 रन बना लिए हैं। इविन लुईस 41 और शिमरोन हेटमायर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश ने दूसरी बार खेल में व्यावधान डाला। लेकिन 20 मिनट बाद फिर से खेल शुरू हो गया। इससे पहले भारतीय पारी के दौरान आखिरी ओवरों में बारिश ने दस्तक दी थी। तब भी खेल 20 मिनट के बाद शुरू हो गया था।
12:58 PM: वेस्ट इंडीज की टीम ने 12.5 ओवरों के बाद 2 विकेट गंवाकर 55 रन बनाए हैं। बारिश ने मैच में एक बार फिर खलल डाल दिया है। शिमरोन हेटमायर 1 और इविन लुईस 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने क्रिस गेल को 11 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर उनकी पारी का अंत किया और विंडीज को पहला झटका दिया। उसके बाद खलील अहमद ने शे होप को 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
12:30 PM: वेस्ट इंडीज ने 9 ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। इविन लुईस 23 और क्रिस गेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से अब तक भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और के खलील अहमद ने गेंदबाजी की है।
11:51 PM: वेस्ट इंडीज ने 280 रनों के लक्ष्य की पीछा शुरू कर दिया है। क्रिस गेल और इविन लुईस क्रीज पर हैं। भारत की ओर से भुवनेश्वर और शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
———————————————————
11:19 PM: भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 279 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 120 और श्रेयस अय्यर ने 71 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 16 और मोहम्मद शमी 3 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने 3 विकेट लिए। शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर और रोस्टन चेज ने 1-1 सफलता पाई।
10:59 PM: भारत ने 47वें ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट गंवाकर 259 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले केदार जाधव 16 रन बनाकर रन आउट हुए।
10:53 PM: भारत ने 46वें ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट गंवाकर 252 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर 68 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हुए। केदार जाधव और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:39 PM: बारिश के बाद मैच शुरू हो गया है। भारत ने 43 ओवरों के बाद 4 विकेट पर 236 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर 60 और केदार जाधव 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:18 PM: दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया है। जब बारिश आई उस समय भारत ने 42.2 ओवरों में 4 विकेट पर 233 रन बना लिए थे। श्रेयस अय्यर 58 और केदार जाधव 6 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले विराट कोहली अपना 42वां शतक बनाकर आउट हुए। ब्रैथवेट की गेंद पर कीमर रोच ने उनका कैच लपका।
10:09 PM: भारत ने 226 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया। विराट कोहली 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन बनाए। यह उनका 42वां वनडे शतक है। श्रेयस अय्यर ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपना दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया। वह ऋषभ पंत के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे। फिलहाल अय्यर के साथ केदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
09:55 PM: भारत ने 39वें ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट गंवाकर 203 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 100 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपने वनडे करियर की 42वीं सेंचुरी पूरी की। श्रेयस अय्यर भी उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं और अपने पचासे की ओर बढ़ रहे हैं।
09:42 PM: भारत ने 36वें ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट गंवाकर 185 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 96 और श्रेयस अय्यर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों के बीच अब तक 13.4 ओवरों में 84 रन की साझेदारी हो चुकी है।
09:14 PM: भारतीय टीम ने 30 ओवरों के बाद 3 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली 72 और श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
08:47 PM: भारत ने 23वें ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए हैं। विराट कोहली 57 और श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले कार्लोस ब्रैथवेट ने ऋषभ पंत को 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर भारत के तीसरे विकेट का पतन किया।
08:35 PM: भारत ने 20वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 53 और ऋषभ पंत 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल, कीमर रोच, जेसन होल्डर, ओशाने टॉमस, रोस्टन चेज और कार्लोस ब्रैथवेट ने अब तक गेंदबाजी की है।
08:20 PM: भारत ने 16वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गंवाकर 77 रन बनाए हैं। विराट कोहली 50 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस ओवर में रोस्टन चेज ने रोहित शर्मा को आउट कर भारत के दूसरे विकेट का पतन किया। रोहित ने 34 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाए। निकोलस पूरन ने उनका कैच लपका।
07:35 PM: भारत ने सात ओवर पूरे हाेने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 34 और राेहित शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
07:09 PM: पहले ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 2 रन है। शेल्डन कॉटरेल ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन को पगबाधा आउट कर भारत के पहले विकेट का पतन कर दिया। धवन 2 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
06:46 PM: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इस मुकाबले में नंबर 4 पर ऋषभ पंत ही बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरेंगे।
06:45 PM: विंडीज ने इस के लिए अपनी टीम में फैबियन एलेन की जगह ओशाने टॉमस को शामिल किया है। एलेन अनफिट हैं। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इस मैच के लिए क्रिस गेल को बधाई दी है। यह गेल का 300वां वनडे मैच है।
06:40 PM: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
वेस्ट इंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, शे होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, कीमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने टॉमस।
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, के खलील अहमद।