दिल्ली सरकार ने हाथ से मैला उठाने वालों को एकमुश्त 40 हजार रुपये की नकद सहायता राशि देने की घोषणा की है। गुरुवार को दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी है।
मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर प्रस्ताव के तहत दिल्ली में बीते वर्ष किए गए एक सर्वे के तहत 45 लोगों की पहचान की गई थी, जो मैनुअल स्कैवेजिंग (हाथ से मैला उठाना) कर रहे थे। सरकार ने इन्हें 40 हजार रुपये नकद राशि देने का फैसला किया है। साथ ही इन्हें 15 लाख रुपये तक का लोन सरकार की ओर से मुहैया कराया जाएगा। साथ ही इन्हें दो साल तक का कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना मंजूर
दिल्ली मंत्रिमंडल ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक /विकलांग वित्तीय और विकास निगम द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना को भी मंजूरी दी है। इस प्रशिक्षण के लिए आय मानदंड एक लाख रुपए से तीन लाख रुपए तक रखा गया है। इस प्रशिक्षण के द्वारा सरकार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इस प्रशिक्षण के बाद ये लोग स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।