स्मृति मंधाना ने साथ ही उम्मीद जताई कि भारत में महिला क्रिकेट में अभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो अंतर है, वह जल्द ही खत्म हो जाएगा.
नई दिल्ली: भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को लगता है कि एक पूर्ण महिला इंडियन प्रीमियर लीग प्रतिभाओं को तलाशने में काफी अंतर पैदा कर सकती है जिससे राष्ट्रीय टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. 23 साल की इस सलामी बल्लेबाज ने माना कि बीसीसीआई इसे साकार करने के लिये काफी प्रयास कर रहा है.
https://twitter.com/mandhana_smriti/status/1260538430322171905
उन्होंने बीबीसी पोडकास्ट में कहा, ‘‘बीसीसीआई ने काफी प्रयास किये हैं, पहले हमारे लिये दो साल पहले प्रदर्शनी मैच की तरह का महिला आईपीएल आयोजित किया, फिर इसके बाद तीन टीमों का बहुत सफल आईपीएल रहा. इस साल इसे चार टीमों के बीच होना था. मुझे पूरा भरोसा है कि एक या दो साल के लिये आईपीएल की तरह के कई मैच आयोजित होंगे. भारतीय महिला क्रिकेट के लिये पांच या छह टीम का आईपीएल शानदार होगा, विशेषकर विश्व कप को देखते हुए.’’
Thank you for showing so much love and enjoying #DoubleTrouble We have a many more episodes coming up and if you want to ask @JemiRodrigues or me anything, simply use the #AskDoubleTrouble and the best ones, we will answer in the next episode pic.twitter.com/fPc65D7o03
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) May 8, 2020
उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी कि देश में महिला क्रिकेट में अभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो अंतर है, वह जल्द ही खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘भारत में महिला क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, विशेषकर घरेलू सर्किट में. लेकिन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सर्किट के टूर्नामेंट में काफी अंतर है और मुझे लगता है कि यह भी दो-तीन साल में खत्म हो जायेगा.’’
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें