नई दिल्ली: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चुने गये 98 शहरों में से 77 शहरों में राज्य सरकार और स्थानीय निकायों के साझा सहयोग से इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया गया है.
आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप पुरी ने मंत्रालय से जुड़े संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रगति के बारे में बताया. पिछले हफ्ते हुई इस बैठक में समिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया और राघव लखनपाल सहित अन्य सदस्यों को पुरी ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हर शहर के लिये राज्य सरकार और स्थानीय निकाय का सहयोग मिल रहा है.
इनके सहयोग से कंपनी अधिनियम के तहत कार्यकारी यूनिट के रूप में ‘स्पेशल पर्पज व्हीकल’ (एसपीवी) का गठन किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित सभी काम अनिवार्य रूप से एसपीवी द्वारा ही किये जायेंगे. पुरी ने बताया कि अब तक 77 शहरों में एसपीवी का गठन कर इनके जरिए विकास कार्य शुरू हो चुके हैं.
इसके तहत 90 शहरों की ओर से 1.91 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चयनित शहरों में कुल 1.35 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 2855 परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
इनमें से 1872 करोड़ रुपये की लागत से 147 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है और 396 परियोजनाओं पर काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि दो चरण में पूरी होने वाले स्मार्ट सिटी मिशन के पहले चरण में देश भर से 98 शहरों के प्रस्तावों को चुना गया था.