चीन: सत्ता पलटने की कोशिश के आरोप में 8 साल की सजा

बीजिंग: चीन की एक अदालत ने ‘अल्ट्रा वल्गर बुचर’ के नाम से मशहूर एक प्रमुख कार्यकर्ता को आठ साल की जेल की कैद की सजा सुनाई है. तियांजिन नंबर-2 इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ने कार्यकर्ता वू गान को राज्यसत्ता पलटने की कोशिश करने का दोषी करार दिया और मंगलवार को सजा सुनाई.

वू उन कार्यकर्ताओं और वकीलों में शामिल हैं जो 2015 में शुरू हुई अधिकारियों की गहन कार्रवाई में पकड़े गए थे. दो साल से अधिक समय तक नजरबंद रखे जाने के बाद अदालत ने अगस्त में वू के मामले की सुनवाई शुरू की थी. वू ध्यान आकर्षित करने वाले अभियानों के लिए जाने जाते हैं.

ये थे आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया कि वू गान ने चीन की राजनीतिक व्यवस्था की ऑनलाइन आलोचना की और प्रदर्शन कला के माध्यम से अशांति फैलाई, साथ ही लोगों का अपमान और झूठी जानकारी फैलाई.

अदालत ने कहा, “उन्होंने राज्य की सत्ता को तोड़ने और समाजवादी प्रणाली को उखाड़ फेंकने के लिए कई आपराधिक कदम उठाए तथा इससे राज्य की सुरक्षा और सामाजिक स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है.”

वहीं फैसला सुनाए जाने के बाद वू गान ने कहा कि, “मैं कम्यूनिस्ट पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे ये सम्मान दिया”.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts