सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया-भारत ने 125 रनों से वेस्टइंडीज को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए. भारत की तरफ से कोहली ने 72 रन, केएल राहुल ने 48 रन बनाए. इसके बाद अंत के ओवरों में पंड्या और धोनी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया. पंड्या ने 46 और धोनी ने 56 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 143 पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 125 रनों से जीत लिया.

भारत ने 125 रनों से वेस्टइंडीज को हरायाकोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने संपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 125 बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत की टीम प्वाइंट टेबल में 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 में अजय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा चुकी है. भारत का सेमीफाइनल का टिकट अब पक्का माना जा रहा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर उम्मीद से कम 268 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन धारदार गेंदबाजी की बदौलत टीम ने विरोधी खेमे को 143 पर ही समेट दिया. 269 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts