Xiaomi ने लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, Redmi Y1 में 16 MP का फ्रंट कैमरा

नई दिल्ली : चाइनीज फोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में अपनी स्मार्टफोन सीरीज की नई रेंज पेश की है. कंपनी ने नई सीरीज रेडमी वाई (Redmi Y) के दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया. रेडमी वाई सीरीज के शुरुआती स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 (Redmi Y1) और शाओमी रेडमी वाई1 लाइट (Redmi Y1 Lite) को कंपनी ने बाजार में उतारा है. Xiaomi Redmi Y1 की खासियत यह है कि कंपनी ने इसमें 16 MP का दमदार फ्रंट कैमरा दिया है. वहीं Redmi Y1 Lite रेडमी वाई1 का कमजोर वर्जन है.

आपको बता दें कि Xiaomi Redmi Y1 एंड्रायड नूगा पर आधारित MUI 9 पर चलने वाला शाओमी का पहला फोन है. शाओमी रेडमी वाई1 की कीमत की 8,999 रुपए से शुरुआत है. वहीं शाओमी रेडमी वाई1 लाइट बाजार में 6,999 रुपए में मिलेगा. दोनों ही स्मार्टफोन गोल्ड और डार्क ग्रे कलर में मिलेंगे.

स्पेशिफिकेशन Redmi Y1
Xiaomi Redmi Y1 में 720x 1280 पिक्सल की 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. डिस्पले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा है, जो कि इसे सुरक्षित बनाता है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है. फोन में 3 GB रैम और 32 GB की इंटरनल मेमोरी है. जरूरत पड़ने इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके दूसरे वर्जन में 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

स्पेशिफिकेशन Redmi Y1 Lite
Xiaomi Redmi Y1 Lite में 720x 1280 पिक्सल की 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. इसमें 1.4 गीगा हर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 2 GB रैम और 16 GB की इंटरनल मेमोरी है. एंड्रायड 7.0 पर चलने वाले इस फोन में 3080 mAh की बैटरी है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts