Xiaomi Redmi Note 5 के फीचर्स लीक, सामने आई ये खास जानकारी

नई दिल्ली: Xiaomi Redmi Note 4 की जबरदस्त सफलता के बाद Xiaomi इसका अपग्रेड वेरिएंट शियोमी रेडमी नोट 5 ला रही है. Xiaomi Redmi Note 5 के फीचर्स लीक हो गए हैं. लीक हुए फीचर्स में यह बात सामने आ रही है कि इसमें डुयुअल रियर कैमरा हो सकता है. रेडमी नोट 5 में 16 और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है. कैमरे वर्टिकली लगे हुए होंगे. LED फ्लैश भी नीचे मौजूद होने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो रेडमी का यह पहला फोन होगा जो ड्युअल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च होगा. वैसे रेडमी का रेमडी प्रो फोन भी है जिसमें ड्युअल रियर कैमरा दिया गया है, लेकिन यह अभी तक आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.

इस कथित स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इसकी बॉडी मेटल की होगी और इसके रियर पैनल में फ्लैश और कैमरे के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. लीक हुई स्लाइड दिखाती है कि Xiaomi Redmi Note 5 की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल का होगा. वहीं इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 630 या 660 सीरिज का प्रोसेसर मिल सकता है.

जानकारी के मुताबिक इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 या स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, USB Type-C पोर्ट और क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3790mAh की बैटरी दी जा सकती है.

सूत्रों की मानें तो Redmi Note 5 को 3GB+32GB, 4GB+32GB और 4GB+64GB के तीन वैरिएंट में उतारा जा सकता है और इनकी कीमत क्रमश: लगभ्ग 11,800 रुपये, लगभग 13,800 रुपये और लगभग 14,800 रुपये हो सकती है. हालांकि ये आधिरिक जानकारी नहीं है.व

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts