नई दिल्लीः भारत में टेक कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने के लिए आय दिन नए-नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग करती रहती हैं। टेक कंपनियों का मकसद किसी तरह से बिक्री बढ़ाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत करना होता है। अब शाओमी की रेडमी नोट 9 सीरीज के मौजूदा स्मार्टफोन्स अभी सबसे पॉपुलर हैं। पिछले काफी दिनों से रेडमी नोट 9 सीरीज के 5G वेरियंट्स से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब एक नई जानकारी ऑनलाइन लीक हुई है जिसके मुताबिक रेडमी नोट 9 5G वेरिएंट्स 24 नवंबर को चीन में लॉन्च होंगे। ऐसी उम्मीद है कि रेडमी नोट 9 5G और रेडमी नोट 9 Pro 5G हैंडसेट्स सिर्फ चीन में ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
– जानिए स्मार्टफोन की खासियत
शाओमी के ग्रुप प्रेसिडेंट और रेडमी जनरल मैनेजर ल्यू वीबिंग के मीडिया को दिए बयान के आधार पर चीनी पब्लिकेशन IT Home ने दावा किया है कि रेडमी नोट 9 में नया मीडियाटेक 5G डाइमेंसिटी 720 चिपसेट दिया जाएगा। वहीं रेडमी नोट 9 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो दोनों फोन्स में फुल-स्क्रीन एलसीडी पैनल होंगे जो 120 हर्ट्ज़ और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आएंगे। हालांकि, रेडमी नोट 9 5G में सबसे ऊपर दांये कोने में पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं नोट 9 प्रो 5G में बीच में पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
रियर कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 9 5G में सर्कुलर ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल होगा। जबकि रेडमी नोट 9 प्रो 5जी में सर्कुलर क्वाड कैमरा सेटअप होगा। रेडमी नोट 9 5G से जुड़ी लीक खबरों के मुताबिक, नोट 9 प्रो 5G में 100 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है। हैंडसेट में सैमसंग ISOCELL यूनिट सेंसर दिया जा सकता है।
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गौचर से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए।
दोनों सीएम कल केदारनाथ में बर्फबारी होने से मौसम की स्थिति खराब होने के कारण वहां फंस गए थे और कुछ देर बाद वे वहां से गौचर के लिए रवाना हुए थे। pic.twitter.com/0Zq5HRSpUH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें