मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित मोजो पब में आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 से ज्यादा लोग झुलस गए. गुरुवार रात लगी इस आग की चपेट में 3 NRI भी आ गए. उनको इलाज के लिए भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि जब पब में आग लगी, तो उसके मैनेजर और स्टाफ वहां फंसे लोगों की मदद करने की बजाय भाग निकले.
पुलिस और सिविक अधिकारियों का कहना है कि पब ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया, जिसके चलते 14 लोगों की जान चली गई और कई लोग झुलस गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पब के मैनेजर और स्टाफ ने वहां मौजूद लोगों को बाहर निकालने की बजाय मरने के लिए छोड़ दिया. वहीं, पब की ओर से जारी बयान में मालिक ने दावा किया कि उसके स्टाफ ने लोगों को बचाने में मदद की और कई लोगों को बचाया भी.
हादसे में झुलसे सिद्धार्थ श्राप ने बताया कि जब आग लगी, उस समय रेस्तरां में करीब 150 लोग मौजूद थे. बाहर निकलने का रास्ता बेहद संकरा था, जिसके चलते सभी लोग बाहर नहीं निकल पाए. इस हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि बीएमसी कमिश्नर को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वो 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. साथ ही बीएमसी के पांच अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.