मुख्यमंत्री योगी : करप्शन में लिप्त अधिकारियों की जब्त करें संपत्ति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल निगम की व्यवस्थाओं का मजाक नहीं बनाने दिया जाएगा. उन्होंने रमना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम में देरी और कई नोटिस के बाद भी कंपनी के लापरवाह रवैये पर एफआईआर का निर्देश दिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के साफ संकेत दे दिए हैं. योगी ने कहा है कि जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाए उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाए. आदित्यनाथ ने अपनी बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की जांच के लिए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को निर्देश दिए.

सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के चयन पर नाराजगी जताई. उन्होंने पूछा कि एक ही एजेंसी निर्माण और लाभार्थी चयन कैसे कर सकती है. सीएम ने कहा कि बेईमान और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर उनकी अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी और सेवानिवृत्ति देकर उन्हें सेवा मुक्त किया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनारस में चार घंटे से ज्यादा चली समीक्षा बैठक में शाही नाला का काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और काम पूरा करने की समयसीमा 30 जून निर्धारित की. उन्होंने कमिश्नर दीपक अग्रवाल को कंपनी के सीईओ को अल्टीमेटम की जानकारी देने और जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल निगम की व्यवस्थाओं का मजाक नहीं बनाने दिया जाएगा. साथ ही रमना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम में देरी और कई नोटिस के बाद भी कंपनी के लापरवाह रवैये पर एफआईआर का निर्देश दिया. चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के 73 प्रतिशत काम की जानकारी मिलने पर सीएम ने कहा कि दिसंबर 2019 तक इस काम को पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि निर्माण में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें और एक साल पुरानी घटना की पुनरावृत्ति किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने एक-एक योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि शासकीय धन के लूट की छूट नहीं होगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई निस्तारण फर्जी दिखाया और पाया गया तो कार्रवाई होगी. बैठक में बिजली निगम के अफसरों ने सीएम को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1050 अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाए गए.

मुख्यमंत्री ने मासिक बिजली बिल भेजने का निर्देश दिया. बड़े निर्माणाधीन कामों की समय सीमा तय की, इसमें राजातालाब विद्युत उपकेंद्र, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बीएचयू, 100 बेड मैटरनिटी विंग कबीरचौरा को 30 जून, 2019 तक पूरा करने की हिदायत दी, साथ ही कहा कि समय से कार्य पूरे नहीं होने पर जिम्मेदारी तय होगी और कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए जिलों में बैठकें कर रहे हैं जिसमें वो लगातार अधिकारियों को निर्देश देकर साफ कर रहे हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार के लिए उनकी सरकार में कोई जगह नहीं है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts