टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की टी20 प्रारूप में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर पाने की क्षमता पर सवाल उठाया। राठौड़ को पिछले साल संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। भारत की 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रहे युवराज ने कहा कि राठौड़ मेरा दोस्त है। क्या आपको लगता है कि वह टी20 खिलाड़ियों की मदद कर सकता है। उसने उस स्तर पर क्रिकेट खेली ही नहीं है।
राठौड़ ने भारत के लिए 1996 से 1997 के बीच छह टेस्ट और सात वनडे खेले हैं। युवराज ने कहा कि अलग अलग खिलाड़ियों के साथ अलग तरीके से पेश आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह को रात नौ बजे गुडनाइट बोल देता और हार्दिक पांड्या को रात दस बजे ड्रिंक्स के लिए बाहर ले जाता। अलग अलग लोगों से अलग अलग तरीके से पेश आना पड़ता है।
Former Indian cricketer @YUVSTRONG12 pays heartfelt tribute to his mother Shabnam on Mother's Day. The 2011 World Cup winner has been a mama's boy for most parts of his international career. Here's an exclusive video for Outlook from the mother-son duo#MothersDay pic.twitter.com/n0OZA2646E
— Outlook Magazine (@Outlookindia) May 10, 2020
उन्होंने परोक्ष रूप से भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों के पास सलाह देने के लिए कोई नहीं है। यह पूछने पर कि क्या यह शास्त्री का काम नहीं है, उन्होंने कहा कि पता नहीं रवि यह कर रहे हैं या नहीं लेकिन शायद उनके पास दूसरे भी काम हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।